फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर बने. उन्होंने रियलिटी शो में अपने चार्म से करोड़ों लोगों को फैन बनाया. शो की कंटेस्टेंट रहीं मनीषा रानी भी एल्विश की दीवानी हैं.
एल्विश संग मनीषा की फ्लर्टिंग
अगर आपने बिग बॉस का ये सीजन फॉलो किया होगा, तो जानते होंगे मनीषा अक्सर एल्विश को छेड़ती थीं. उनके साथ फ्लर्ट करती थीं.
एल्विश से मनीषा एक चुम्मा मांगा करती थीं. जिससे पूरे सीजन एल्विश बचते दिखे. मनीषा उनसे गले मिलना चाहती थीं. मगर एल्विश हमेशा फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखते थे.
शो से निकलने के बाद एल्विश यादव ने मनीषा रानी की फ्लर्टिंग पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया क्या वो मनीषा की फ्लर्टिंग से इरिटेट होते थे?
बॉलीवुड लाइफ को एल्विश ने इसका जवाब दिया. वो कहते हैं- नहीं मैं इरिटेट काफी चीजों से नहीं हुआ. लेकिन कुछ चीजों से हुआ जो फिजीकल वाली थी. मैंने उनको समझाया कि एक दायरा बनाकर रखते हैं.
शो में फैमिली वीक में एल्विश के पापा ने भी मनीषा रानी को फिजीकल डिस्टेंस बनाकर रखने को कहा था, लेकिन एक्ट्रेस ने फ्लर्ट करना बंद नहीं किया.
शो में मनीषा का एल्विश से चुम्मा मांगना, हग करने की कोशिश करना कई बार देखा गया. एक्ट्रेस के ऐसे जेस्चर पर एल्विश को अनकंफर्टेबल होते हुए भी सबने नोटिस किया.
खैर, बावजूद इसके एल्विश और मनीषा शो में अच्छे दोस्त बनकर रहे. उनकी ट्यूनिंग ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.