शादी से पहले लिव-इन में रहेंगे एल्विश, राजी हुए घरवाले? बोले- सीरियस मत हो जाना

6 Aug 2025

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज लिवइन रिलेशनशिप पर बयान देकर विवादों में आ गए हैं.

लिवइन पर क्या बोले एल्विश?

PHOTO: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj

दिशा पाटनी की बहन और एक्स आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य महाराज के बयान की आलोचना की थी. जिसके लिए खूब ट्रोल किया गया.

PHOTO: Instagram @khushboo_patani

इस बीच यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी लिवइन रिलेशन पर अपनी राय दी है. उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया है. वो अपने दोस्त लवकेश कटारिया से पूछते हैं, क्या लगता है लिवइन में रहना चाहिए?

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

लवकेश कहते हैं कि सबकी अपनी मर्जी है, जिसको रहना है रहो, जिसको नहीं रहना मत रहो. एल्विश के दूसरे दोस्त ने कहा कि मैं अरेंज मैरिज में यकीन करता हूं. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

एल्विश कहते हैं कि मुझे इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता. लेकिन प्रेमानंद महाराज ने कुछ कह दिया. अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कुछ कह दिया.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

लोग खुशबू पाटनी को कुछ कह रहे हैं. इस पर मेरी कोई राय ही नहीं है. हमारे घरवालों ने कभी लिवइन में रहने नहीं दिया. इसलिए हम कभी लिवइन में रहे ही नहीं. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि मैंने लड़के और लड़की दोनों के लिए कहा है. मुझे लगता है कि ये सिर्फ कल्चर का फर्क है. किसी के घरवाले लिवइन के लिए राजी हो जाते हैं और किसी के नहीं.

PHOTO: Instagram @elvish_yadav

हम तो मस्ती-मजाक में वीडियो बना रहे हैं. कहीं बाद में आप लोग सीरियस हो जाओ. एल्विश के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्होंने लाफ्टर शेफ सीजन 2 की ट्रॉफी जीती है. 

PHOTO: Instagram @elvish_yadav