19 March 2024
Credit: Social Media
यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किल में हैं. सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में वो गिरफ्तार हुए हैं. वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
लेकिन आज तक से बातचीत में यूट्यूबर के पेरेंट्स ने अपने बेटे को निर्दोष बताया. उन्होंने बेटे की कमाई और लाइफस्टाइल पर बात की.
एल्विश के पिता ने कहा उनके बेटे के पास कोई लग्जरी गाड़ियां नहीं हैं. एल्विश ने ये गाड़ियां लोन पर ले रखी हैं.
एल्विश के पिता ने बताया कि उनके पास बस दो गाड़ियां हैं. फॉर्चूनर और वैगन आर. एल्विश के नाम कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है.
उन्हें जमीन के बदले मिला हुआ प्लॉट है. एल्विश वीडियो के लिए दोस्तों की गाड़ी हायर करता है. फिर वो गाड़ियां लौटा देता है.
एल्विश आज तक किसी रेव पार्टी में नहीं गया. बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश ने कपड़े का काम किया, जैकेट बेची, यूट्यूब, वीडियो से वो पैसे कमाता है.
एंकर ने जब एल्विश के पेरेंट्स से उनकी यू्ट्यूब कमाई पूछी तो वो चुप हो गए. फिर मां बोलीं- जब एल्विश आपके पास आए तो आप पूछ लेना कमाई के बारे में.
कोई कुछ भी बोले हम यही कहेंगे हमारा लड़का बिल्कुल बेकसूर है. अगर वो लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है तो इसका ये मतलब नहीं वो अपराधी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश की मंथली कमाई 10-15 लाख है. उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ अनुमानित है. वो व्लॉग के अलावा इंस्टा, ऐड्स से करोड़ों कमाते हैं.
उन्हें मंहगी गाड़ियों का शौक है. यूट्यूबर के पास 1.41 करोड़ रुपये की 718 Boxster कार है. Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी अन्य लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव में करीबन 14 करोड़ का घर खरीदा था. चार मंजिला ये घर 16 बीएचके का है. एल्विश का दुबई में 8 करोड़ का आलीशान घर है.