कभी एल्विश ने सलमान को किया था रोस्ट, सालों बाद बदले सुर, बोले- वो बड़े भाई जैसे

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 अगस्त 2023

इंडिया में इस वक्त एक ही बंदा छाया हुआ है. उसकी दहाड़ से पूरा 'सिस्टम' हिल गया है. यहां बात हो रही है बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की.

एल्विश ने किया था सलमान को रोस्ट

एल्विश को लेकर एक बात कम लोग जानते हैं. साल 2020 था, तब उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान को रोस्ट करते हुए कई वीडियो बनाए थे.

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एल्विश ने सलमान संग अपने बॉन्ड पर बात की. उन्होंने कहा- रोस्टिंग वीडियो मैंने 2020 में बनाए थे. इस बात को 3 साल हो गए हैं.

आज मुझमें काफी बदलाव आ चुके हैं. इकलौते सलमान ऐसे नहीं थे, जिन्हें मैंने रोस्ट किया हो. मैंने दूसरे कई लोगों को भी रोस्ट किया था. 

मेरी सलमान सर को लेकर सोच बदल चुकी है. उन्होंने मुझे बड़े भाई की तरह वीकेंड का वार में गलतियों के बारे में बताया. अच्छी बातें समझाईं.

उन्हें पता है कि मैंने उन्हें रोस्ट किया था. फिर भी उस चीज को भुलाकर उन्होंने इतना बड़प्पन दिखाया. वो चीज मुझे बहुच अच्छी लगी. 

एल्विश ने बताया कि बिग बॉस का विनर अनाउंस करने से पहले सलमान ने उन्हें शांत कराया. एल्विश को ईजी रहने की सलाह दी.

एल्विश ने अभिषेक मल्हान संग दोस्ती पर भी बात की. वो कहते हैं कि उनकी दोस्ती कम हो गई है पर भाईचारा बढ़ गया है.