'बिग बॉस जीतने के बाद  बुरा टाइम शुरू...' मुनव्वर पर एल्विश का कमेंट, यूजर बोला- हंसो मत

27 MARCH 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता है. बुधवार को खबर आई कि हुक्का बार रेड में उन्हें हिरासत में लिया गया.

एल्विश ने क्या कहा?

हालांकि पूछताछ के बाद मुनव्वर को फिलहाल के लिए छोड़ दिया गया है. लेकिन स्टार कॉमेडियन को लेकर आई न्यूज ने सबको हैरान किया.

अब मुनव्वर के पुलिस केस में फंसने पर बीबी ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का मजेदार रिएक्शन सामने आया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस जीतने के बाद सबका बुरा टाइम शुरू हो जाता है क्या? पोस्ट के साथ लाफिंग इमोजी भी बनी है.

एल्विश का ये रिएक्शन वायरल हो रहा है. यूजर भी फनी कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- भाई हंसो मत बुरा लगता है.

कुछ लोग एल्विश के रिएक्शन से सहमत दिखे. यूजर्स को एल्विश-मुनव्वर का ये भाईचारा पसंद आ रहा है.

इससे पहले जब एल्विश को सांपों और उनके जहर की सप्लाई केस में जेल की हवा खानी पड़ी, तब मुनव्वर से भी रिएक्शन मांगा गया था.

कॉमेडियन ने कुछ भी विवादित नहीं कहा था. मामले से दूरी बनाई. इतना कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं है.

ये सब विवाद होने से पहले दोनों का ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) में भाईचारा दिखा था. वे हंसी मजाक करते दिखे थे.