प्यार में टूटा एल्विश दिल, लगा गर्लफ्रेंड को धोखा देने का आरोप, बिग बॉस के घर में बनेगी बात

फोटोज- इंस्टाग्राम

 14 July 2023

यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री ले ली है. पहले ही दिन एल्विश ने घर के सभी लोगों से बातचीत करने की कोशिश की. यूट्यूबर को देखते ही बेबीका धुर्वे उन पर लट्टू हो गईं.

BB हाउस में एल्विश को मिलेगा प्यार

अब बेबीका और एल्विश की दोस्ती कितनी टिकेगी, ये शो देखने पर पता चलेगा. उससे पहले जानते हैं कि यूट्यूबर किसके प्यार में थे और किस वजह से उनकी लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाई है. 

एल्विश यूट्यूबर कीर्ति मेहरा संग रिलेशनशिप में थे. कीर्ति और एल्विश साथ मिलकर वीडियोज बनाते थे. फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद भी करते थे.

एक इंटरव्यू के दौरान कीर्ति ने कहा था. वो अपनी जिंदगी में दो लोगों को फॉलो करती हैं. पहले उनके पापा और दूसरे एल्विश. क्योंकि आज वो जो भी हैं इनकी वजह से ही हैं. 

कीर्ति को वीडियो बनाना नहीं आता था. यहां तक कि उन्हें ये भी नहीं पता था कि वीडियो अपलोड कैसे होते हैं. पर एल्विश ने उन्हें वीडियोज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज बताई.

उन्हें यूट्यूब की दुनिया से रू-बर-रू करवाया. आज कीर्ति कामयाबी की ऊंचाईयों को छू रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़े रहे एल्विश और कीर्ति के लिए मुश्किल समय उस दिन आया, जब दोनों अलग हो गए.

इनके ब्रेकअप के बाद कहा गया कि एल्विश ने कीर्ति को धोखा दिया. एल्विश के प्यार पर सवाल उठे, तो कीर्ति ने एक इंटरव्यू में इनडायरेक्ट तरीके से बताया कि उन्हें प्यार में धोखा नहीं मिला. 

कीर्ति ने ये भी कहा कि प्यार में ना उन्हें चीट किया गया है और ना ही उन्होंने किसी को धोखा दिया है. उनका रिलेशनशिप ओपन था और सबको सब पता था. 

कीर्ति और एल्विश अब साथ नहीं हैं. ब्रेकअप के बाद अब बिग बॉस के घर में एल्विश के दिल के तार किससे जुड़ते हैं, ये देखने के लिए फैंस बेताब बैठे हैं.