1 APRIL
Credit: Instagram
कलर्स का शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें सभी कुंवारे लड़के रुबीना दिलैक को छेड़ते हुए नजर आते हैं.
अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और एल्विश यादव हर एपिसोड में शादीशुदा रुबीना पर लाइन मारते हैं. एक्ट्रेस भी उनकी बातों पर शरमाती हैं.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कैसे एल्विश रुबीना संग फ्लर्ट कर रहे थे. उन्होंने सरेआम कहा कि वो रुबीना को पसंद करते हैं.
उन्होंने करण कुंद्रा से कहा- अगर रुबीना की शादी नहीं होती तो भी वो उनसे नहीं पटतीं. ये सुनकर एक्ट्रेस हंसने लगती हैं.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें एल्विश ने कहा सिर्फ वो ही मनारा को संभाल सकते हैं. तब रुबीना उन्हें ताना देती हैं कि वो अब्दू को तो संभाल नहीं सके.
जवाब में एल्विश ने कहा- रुबीना जी मैं आपको पसंद करता हूं, इसका ये मतलब नहीं आप कुछ भी बोलो.
रुबीना के लिए वो अभिषेक कुमार से भी पंगा लेते दिखे. वहीं अभिषेक ने साफ कहा कि रुबीना उनकी पसंद हैं वो दूर हटें.
शो में समर्थ भी कई दफा रुबीना संग फ्लर्ट करते दिखे हैं. फैंस को इन चारों के बीच का ये ट्रैक काफी मजेदार लग रहा है.