बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में फैमिली वीक चल रहा है. घर का माहौल काफी इमोशनल हो रखा है.
मनीषा रानी को मिली चेतावनी
अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेवा, मनीषा रानी के पेरेंट्स ने घर में आकर प्यार बांटा. अपकमिंग एपिसोड में एल्विश के पापा शो में एंट्री लेंगे.
एल्विश के पापा ने बातों बातों में मनीषा रानी की खूब खिंचाई की. उन्होंने बिहार की रानी को कंफ्यूज बताया और अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मनीषा के एल्विश से Kiss मांगने पर रिएक्ट करते हैं. वो मनीषा को बताते हैं- ये सब अच्छा नहीं लगता, फैमिली शो है.
उन्होंने कहा- एल्विश ऐसी चीजों से अनकंफर्टेबल हो जाता है. तब मनीषा एल्विश को शरीफ बताती हैं.
फिर एल्विश के पापा ने कहा- शरीफ तो नहीं कहूंगा मैं. लेकिन कुछ चीजें अच्छी नहीं लगतीं, तो नहीं लगतीं. उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए. फैमिली शो है ये. सारी जनता देख रही है. एक-दो बार मजाक हो जाता है, वो चल जाता है.
घर से विदा लेते वक्त एल्विश के पापा मनीषा से बोले, आना पड़ेगा, सिस्टम के नीचे आना पड़ेगा. तब मनीषा गाना सुनाने लगती हैं-सुनो ससुरजी अब जिद छोड़, मान लो मेरी बात.
मनीषा की बात का एल्विश के पापा मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं- देख लो, सनम बेवफा ना गाना पड़े. ये सुन घरवाले हंसने लगते हैं.
एल्विश का अपने पापा संग री-यूनियन देखकर उनकी फैन आर्मी बेहद खुश है. दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें तगड़ा लगा.