फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एल्विश यादव...सोशल मीडिया की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी के साथ लोगों के सिस्टम को भी हैंग कर दिया.
रिकॉर्ड ब्रेकर बने एल्विश
शो में वाइल्ड कार्ड बनकर धांसू एंट्री लेने वाले एल्विश ने न सिर्फ जीत का परचम लहराकर इतिहास रचा, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए.
एल्विश शो में अपने फैंडम और आर्मी से ऐसी आंधी लेकर आए, जिसमें कई बड़े सितारों की चमक धुंधली पड़ गई. आइए जानते हैं एल्विश यादव की वजह से बिग बॉस में कौन-कौन से रिकॉर्ड टूटे हैं.
1. बिग बॉस पिछले 16 सालों से एंटरटेनमेंट की दुनिया में राज कर रहा है. पर कभी कोई वाइल्ड कार्ड शो नहीं जीत पाया था. लेकिन एल्विश ने बीबी ओटीटी-2 का विनर बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया है.
2. बिग बॉस के कई सीजन्स के ग्रैंड फिनाले सुपरहिट रहे. लेकिन बिग बॉस ओटीटी-2 के ग्रैंड फिनाले को देखने के लिए फैंस की दीवानगी का आलम सातवें आसमान पर था.
14 अगस्त की रात बिग बॉस ओटीटी-2 के ग्रैंड फिनाले को 67-70 लाख लोगों ने देखा, जो शो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
सलमान खान ने जब शो के टॉप-2 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया, उसके बाद मेकर्स ने 15 मिनट के लिए वोटिंग्स लाइन्स खोल दी थीं. इन- 15 मिनट्स में फैंस अभिषेक और एल्विश में से अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए फिर से वोट कर सकते थे.
आखिरी 15 मिनट्स में एल्विश को 280 मिलियन वोट्स मिले. एल्विश ने खुद इस बात का खुलासा किया है. 15 मिनट में किसी भी कंटेस्टेंट को मिले ये सबसे ज्यादा वोट्स हैं.
शो जीतने के बाद एल्विश की आर्मी ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. एल्विश बीबी के सेट से 1001 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले. बिग बॉस के इतिहास में किसी भी विनर को अभी तक इतना ग्रैंड वेलकम नहीं मिला था.