फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इनमें उन्हें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग रोमांस करते देखा जा सकता है.
एल्विश-उर्वशी का रोमांस
एक्ट्रेस और यूट्यूबर ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है. इस गाने का नाम 'हम तो दीवाने' है. यहां देसी लुक में उर्वशी, एल्विश संग इश्क लड़ा रही हैं.
गाने का टीजर अपनी रिलीज हुआ है, जिसमें एल्विश को उर्वशी के प्यार में देखा जा सकता है. दोनों को साथ देख फैंस भी काफी खुश हो गए हैं.
वहीं एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर यूजर्स ने मजे भी लेने शुरू कर दिए हैं. उनका कहना है कि एल्विश सबको सलवार सूट पहनाकर ही मानेंगे.
लेकिन कुछ भी कहिए यूट्यूबर का स्वैग और उर्वशी रौतेला की क्यूट अदाएं सही में कमाल लग रही हैं. जल्द ही ये गाना रिलीज होने वाला है.
एल्विश यादव जाने माने यूट्यूबर हैं. उन्होंने अपने वीडियो से पहचान बनाई है. बिग बॉस ओटीटी 2 में उन्होंने हिस्सा लिया था, जिसके विनर भी वो साबित हुए.
एल्विश अपने वीडियो के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. बिग बॉस के घर में भी उनका नाम लड़कियों से जुड़ा था. माना जाता है कि उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड भी है.