19 Mar 2025
Credit: Social Media
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव अक्सर ही अपने विवादित बयान और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
इस बार एल्विश ने अंकिता लोखंडे को एज शेम किया है, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आए हुए हैं. एल्विश और अंकिता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एल्विश अपने पॉडकास्ट में अंकिता से पूछते हैं कि आप 40 की हो रही हैं, क्या आलिया भट्ट की मां का रोल अदा करना चाहेंगी?
अंकिता, एल्विश का ये सवाल सुनकर थोड़ा अजीब लुक देती हैं और अपनी नाराजगी भी जाहिर करती हैं. वो कहती हैं, "क्यों? 40 साल की लेडी बूढ़ी हो जाती है?"
"मैं तो कहीं से भी बूढ़ी नहीं लगती हूं. नहीं, मैं बिल्कुल भी नहीं लगती आलिया भट्ट की मां." इतने में मौका देखते हुए एल्विश एक और सवाल दाग देते हैं.
एल्विश कहते हैं कि आप लोगों को अब बेबी प्लान करना चाहिए. क्या फिर आप लोग पोते का सीधा स्वागत करेंगे. विक्की जैन इस सवाल पर हंसते नजर आते हैं.
हालांकि, अंकिता को एल्विश का ये सवाल कुछ समझ नहीं आता. उन्हें अटपटा लगता है. अंकिता काफी खराब फेशियल एक्स्प्रेशन्स देती नजर आती हैं.