बिग बॉस में एल्विश-आशिका की एंट्री, मनीषा को बनाया कैप्टन, दिखे तेवर 

फोटोज- इंस्टाग्राम

 13 July 2023

बिग बॉस फैंस के लिए अब शो और भी मजेदार होने वाला है. घर में एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने वाइल्ड कार्ड कंटेंट्स के तौर पर एंट्री ले ली है. 

मनीषा रानी बनीं कैप्टन 

एल्विश और आशिका की एंट्री के बाद शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें एल्विश-आशिका घर में मौजूद दिख रहे हैं. 

 बिग बॉस ने वाइल्ड कंटेस्टेंट्स को घर का नया कैप्टन चुनने का मौका दिया था. एल्विश-आशिका ने मनीषा रानी को कैप्टन बनने का मौका दिया.

 कैप्टन बनते ही मनीषा ने लग्जरी घर की कमान संभाली और हर किसी को उनकी ड्यूटी असाइन करने लगीं. मनीषा ने पूजा भट्ट को ब्रेकफास्ट बर्तन क्लीन करने की ड्यूटी दी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 

इसके बाद मनीषा कहती हैं, ब्रेकफास्ट जिया बनाएगी और डिनर फलक दी करेंगी. फलक कहती हैं कि मैं नहीं करूंगी. फिर मनीषा कहती हैं कि ये आप डिसाइड नहीं करेंगी कि आपको क्या करना है और क्या नहीं.

 फलक कहती हैं कि मैं जब प्यार से खिला सकती थी, खिलाया अब नहीं कर सकती है. इस पर मनीषा ने कहा कि हम लोग प्रेजेंट में जीते हैं ना कि अतीत में. 

बिहार की मनीषा ने यूट्यूबर एल्विश को लंच के बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी दी. एल्विश मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ये होता कब है. वहीं आशिका ने आते ही साफ कर दिया कि उन्हें कुकिंग नहीं आती है.

एल्विश-आशिका ने टशन में घर में कदम रखा था. ऐसे में उन्हें आते ही बिग हाउस में पहले से मौजूद  महारथियों के तेवर देखने को मिले.

मनीषा, अभिषेक, पूजा भट्ट और फलक नाज जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच एल्विश-आशिका अपना गेम कैसे खेलेंगे. इस पर सबकी नजर है. 

एल्विश इंडिया के पॉपुलर यूट्यूबर हैं. वहीं आशिका 'परवरिश', 'मीरा' और 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.