13 MAY 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी का प्यार में दिल टूटा है. अटकलें हैं उनका ब्रेकअप हो गया है. एक्ट्रेस का नाम जेरार्ड बटलर संग जोड़ा गया है. उनके बीच 27 साल का फासला है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर ब्रेकअप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. बातचीत पढ़कर यूजर्स को लगता है हॉलीवुड स्टार जेरार्ड बटलर संग उनका रिश्ता टूट गया है.
हालांकि चैट पार्टनर की पहचान एक्ट्रेस ने छिपा रखी है. एलनाज कहती हैं उन्होंने रिश्ते को बनाए रखने की काफी मेहनत की है.
वो ये रिश्ता नहीं तोड़ना चाहतीं. लेकिन उनके पार्टनर का मानना है दोनों की खुशी के लिए अलग होना बेहतर रहेगा.
शख्स ने चैट में लिखा है- यूं एक दूसरे को परेशान कर रिश्ता आगे नहीं बढ़ेगा. अब उनसे नहीं हो पाएगा. ये थकाऊ हो गया है उनके लिए.
अंत में एलनाज ने लिखा- शायद तुम सही कह रहे हो. शायद ये मैं और मेरा बेवकूफ दिल है... एक्ट्रेस का ये पोस्ट देख फैंस का भी दिल टूटा है. वो उन्हें हिम्मत से आगे बढ़ने की सलाह देते दिखे.
बीते दिनों जेरार्ड संग उनका वॉक करते हुए वीडियो सामने आया था. तबसे उन्हें लिंकअप किया जा रहा था. हालांकि इस रिश्ते को उन्होंने ऑफिशियल नहीं किया.
एलनाज ने एक इंटरव्यू में जेरार्ड बटलर पर क्रश होने की बात कही थी. उनकी डाउन टू अर्थ पर्सनैलिटी की तारीफ की थी. उन्हें स्वीट बताया था.
एलनाज ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस हैं. वो सेक्रेड गेम्स, अभय, तेहरान, मेड न हेवन, हैलो चार्ली में काम कर चुकी हैं. उन्होंने इंग्लिश मूवी कांधार में अहम रोल प्ले किया था.