कौन है ईरानी मॉडल, जिस पर मेहरबान सलमान
एलनाज नौरेजी ईरानी मॉडल हैं, लेकिन अब इंडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस भी बन गई हैं.
इनका जन्म तेहरान में हुआ है. 14 साल की उम्र में इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.
न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से इन्होंने एक्टिंग कोर्स किया. कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स को एंडॉर्स किया.
साल 2017 में फिल्म 'मान जाओ न' से डेब्यू किया. इसके अलावा एक पंजाबी फिल्म भी की.
साल 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन शेयर करती नजर आईं.
साल 2019 में कुणाल खेमू संग वेब सीरीज 'अभय' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखीं.
गुरु रंधावा और टोनी कक्कड़ संग कई म्यूजिक वीडियोज भी एलनाज कर चुकी हैं.
सलमान खान और शाहरुख खान संग एक बेवरेज ड्रिंक के ऐड में यह नजर आ चुकी हैं.