करोड़पति यूट्यूबर के प्यार में हसीना, पैप्स के सवाल से शर्माईं, बोलीं- आशीष भाई...

17 July 2025

Credit: Instagram Screengrab

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिनों पहले अली अवराम को गोद में उठाकर एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों रिश्ते में हैं. 

एली को आई शर्म

Credit: Instagram @elliavrram

दोनों ने इसके बाद कुछ वीडियोज साथ में भी शेयर कीं. फैन्स को पक्का हो गया कि ये दोनों डेट कर रहे हैं. हालांकि, अबतक दोनों में से किसी ने कन्फर्म नहीं किया है. 

Credit: Instagram @elliavrram

हाल ही में एली, मु्ंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान पैप्स ने उन्हें घेरा और पूछा कि आशीष भाई कैसे हैं? एली ने बेझिझक जवाब देते हुए कहा- आशीष भाई ठीक हैं.

Credit: Instagram @elliavrram

इस दौरान एली, ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उनसे जब पैप्स ने ये सवाल किया तो चेहरा एक्ट्रेस का शर्म से लाल हो गया था. फैन्स भी एली के लिए काफी खुश हैं. 

Credit: Instagram @elliavrram

बता दें कि एली, टी-सीरीज के ऑफिस पहुंचीं थीं, जब पैप्स के साथ उनकी ये छोटी-सी बातचीत हुई. कुछ फैन्स का कहना है कि आशीष और एली ने स्टंट किया है.

Credit: Instagram @elliavrram

दोनों शायद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं, जिसके शूट के दौरान की ये फोटो है और यूट्यूबर ने शेयर की है. फैन्स कई बातों को लेकर कयास लगा रहे हैं.

Credit: Instagram @elliavrram

पर जो फैन्स एली और आशीष को साथ देखना चाहते हैं उनके लिए ये दुख की बात होगी, अगर बाद में दोनों ये कहते हैं कि वो साथ नहीं. 

Credit: Instagram @elliavrram