16 July 2025
Photo: instagram @elliavrram
जाने माने यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने जबसे बॉलीवुड डीवा एली अवराम संग कोजी फोटो शेयर की है, उनके अफेयर के चर्चे हैं.
Photo: instagram @elliavrram
उन्होंने एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें आशीष ने एली को गोद में पकड़ा हुआ था. एक्ट्रेस के हाथों में फूलों का गुलदस्ता था. कैप्शन में लिखा था- फाइनली.
Photo: instagram @elliavrram
ये तस्वीर देखने के बाद कहा जाने लगा दोनों डेट कर रहे हैं. फोटो के जरिए अपने रिश्ते को कंफर्म किया है. वहीं कई का मानना है ये अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए पीआर स्ट्रैटिजी है.
Photo: instagram @elliavrram
इस वायरल फोटो के दूसरे पहलू को अब एली ने रिवील किया है. उन्होंने मीम पेज का एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.
Photo: instagram @memes_bolti_hai
इसमें आशीष एली को गोद में उठाकर पानी में कूदते हैं. memes_bolti_hai इंस्टा अकांउट पेज पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है.
Photo: instagram @elliavrram
इसे एक्ट्रेस ने री-शेयर कर लिखा- सही है. साथ में लाफिंग इमोजी भी बनाया है. एली ने ये पोस्ट आशीष को टैग की है.
Photo: instagram @elliavrram
जिस तरह से आशीष वीडियो में एली को गोद में लेकर तालाब में कूदते है. ये नजारा काफी फनी है. यूजर्स का मानना है ये AI जनरेटेड वीडियो है.
Photo: instagram @elliavrram
दूसरी तरफ, अफेयर में होने की खबरों पर अभी तक आशीष ने रिएक्ट नहीं किया है. फैंस का कहना है दोनों साथ में क्यूट लगते हैं.
Photo: instagram @elliavrram