20 February 2022  By: Sachin Dhar Dubey

 फिल्मों में मचाया धमाल, फिर राजनीति में आए ये स्टार्स



बॉलीवुड और राजनीति का शुरुआत से ही एक गहरा रिश्ता रहा है

Pic credit: ravikishann



यही वजह है कि ऐसे कई सितारे हुए हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम करते हुए राजनीति में कदम रखा है. 

Pic credit: dreamgirlhemamalini



यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं.

Pic Credit: smritiiraniofficial



स्वर्गीय विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मन का मीत' से किया था. बाद में वह राजनीति में उतरे और गुरदासपुर से सांसद चुने गए.

Pic credit: aajtak.in



सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ को हराकर गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने.

Pic credit: iamsunnydeol



बॉलीवुड के बाबुराव यानी परेश रावल ने बॉलीवुड में कुल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

Pic credit: aajtak.in



वह अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सांसद रह चुके हैं, बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Pic credit: aajtak.in



स्मृति ईरानी ने एक मॉडल के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिर वह राजनीति में आईं. अब वह मोदी मंत्रिमंडल की अहम सदस्य हैं. 

Pic Credit: smritiiraniofficial



बॉलीवुड फिल्मों में कमल हासन ने खूब काम किया है. अब वह खुद की पार्टी गठित कर राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं.

Pic credit: aajtak.in



बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर रवि किशन भी बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर के सांसद हैं.

Video credit: ravikishann



शत्रुघन सिन्हा भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में सेवा कर चुके हैं.  फिलहाल वह  दल बदल कर कांग्रेस में जा चुके हैं.

Pic credit: shatrughansinhaofficial



राज बब्बर का बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक का पूरा सफर कमाल का रहा है.

Pic credit: aajtak.in



फिल्मों की दुनिया को अलविदा कहने के बाद एक्टर तीन बार लोकसभा के सदस्य चुने गए.

Pic credit: aajtak.in



अभिनेत्री हेमा मालिनी और जयाप्रदा ने भी फिल्मों के बाद राजनीति को अपना करियर चुना.

Pic credit: dreamgirlhemamalini



इसके अलावा स्वर्गीय राजेश खन्ना, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन और गोविंदा भी राजनीति के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा चुके हैं.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More