फिल्मों में मचाया धमाल, फिर राजनीति में आए ये स्टार्स
बॉलीवुड और राजनीति का शुरुआत से ही एक गहरा रिश्ता रहा है
यही वजह है कि ऐसे कई सितारे हुए हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम करते हुए राजनीति में कदम रखा है.
यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं.
स्वर्गीय विनोद खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मन का मीत' से किया था. बाद में वह राजनीति में उतरे और गुरदासपुर से सांसद चुने गए.
सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सांसद सुनील जाखड़ को हराकर गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने.
बॉलीवुड के बाबुराव यानी परेश रावल ने बॉलीवुड में कुल 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
वह अहमदाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सांसद रह चुके हैं, बाद में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
स्मृति ईरानी ने एक मॉडल के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिर वह राजनीति में आईं. अब वह मोदी मंत्रिमंडल की अहम सदस्य हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में कमल हासन ने खूब काम किया है. अब वह खुद की पार्टी गठित कर राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं.
बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर रवि किशन भी बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर के सांसद हैं.
शत्रुघन सिन्हा भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में सेवा कर चुके हैं. फिलहाल वह दल बदल कर कांग्रेस में जा चुके हैं.
राज बब्बर का बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक का पूरा सफर कमाल का रहा है.
फिल्मों की दुनिया को अलविदा कहने के बाद एक्टर तीन बार लोकसभा के सदस्य चुने गए.
अभिनेत्री हेमा मालिनी और जयाप्रदा ने भी फिल्मों के बाद राजनीति को अपना करियर चुना.
इसके अलावा स्वर्गीय राजेश खन्ना, सुनील दत्त, अमिताभ बच्चन और गोविंदा भी राजनीति के क्षेत्र में अपना हाथ आजमा चुके हैं.