गांव में दादा-दादी की शादी, बुजुर्ग महिला की 'छोरियों' ने की गोदभराई, जश्न में डूबे गांववाले

19 AUG 2025

Photo: Instagram @zeetv Grab

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' टीवी पर धमाल मचा रहा है. शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

दादा-दादी की शादी

Photo: Instagram @zeetv Grab

शो में सभी हसीनाएं गांववालों की जिंदगी के मुश्किल हालातों को करीब से समझ रही हैं और टास्क के जरिए उनकी मदद कर रही हैं. 

Photo: Instagram @zeetv Grab

अब शो में शहर की छोरियों ने गांव के एक बुजुर्ग जोड़े की पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई और हल्दी-मेहंदी समेत सभी रस्में निभाईं.

Photo: Instagram @zeetv Grab

प्रोमो में गांव की बुजुर्ग महिला बताती दिख रही हैं-मेरी शादी हुई थी जब मेरी उम्र 7 साल थी. फिर मुझे पता चला था कि मेरा पति शांत हो गया. फिर मैंने दूसरी शादी की.

Video: Instagram @zeetv

बुजुर्ग महिला ने आगे बताया कि वो अपनी दूसरी शादी से खुश हैं. उन्हें अच्छा पति, अच्छा परिवार मिला. उन्होंने पति संग मिलकर खेतीबाड़ी की, घर बनाया और हर काम किया. 

Photo: Instagram @zeetv Grab

गांव के इस बुजुर्ग जोड़े की टीवी की हसीनाओं ने पूरे रीति-रिवाजों से शादी कराई. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है- दादा-दादी के प्यार भरे सफर को सेलिब्रेट करने के लिए छोरियों ने करवाई उनकी शादी. 

Photo: Instagram @zeetv Grab

एक दूसरे प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी हसीनाएं शादी कराने से पहले बुजुर्ग महिला की गोदभराई की रस्म करती हैं.

Photo: Instagram @zeetv Grab

गांव के बुजुर्ग जोड़े की शादी से पहले हल्दी की रस्म भी निभाई गई. सभी ने एक-एक करके बुजुर्ग दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई. शादी के जश्न में सभी हसीनाएं खुशी से झूमती दिखीं. 

Photo: Instagram @zeetv Grab

दादा-दादी की शादी में हसीनाओं के साथ गांववाले भी खुशी से झूमते दिखे. शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फैंस छोरियां चली गांव को बेस्ट शो बता रहे हैं. 

Photo: Instagram @zeetv Grab