टीवी क्वीन एकता कपूर के शोज की इंडियन ऑडियंस दीवानी है. सास बहू, लव, कॉमेडी से लेकर एडल्ट शोज तक एकता बनाती हैं.
Credit: Instagram
इंडियन टीवी की दिशा चेंज करने का क्रेडिट उन्हें ही जाता है. टीवी पर ऑडियंस को एंटरटेन करने के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखाया.
वो हर तरह के शोज बनाती हैं. लेकिन कई लोग प्रोड्यूसर के एडल्ट शो बनाने से नाराज रहते हैं. ऐसी ही डिमांड करने वाले एक यूजर को एकता ने जवाब दिया है.
यूजर ने ट्वीट कर एकता से कहा प्लीज एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें. साथ में फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया. शख्स की बात का प्रोड्यूसर ने तुरंत जवाब दिया.
उन्होंने लिखा- नहीं, मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी. एकता ने इस जवाब के साथ लाफिंग इमोजी भी बनाया. उनके जवाब की लोगों ने तारीफ की है.
वहीं कुछ यूजर्स यहां भी मजे लेने से पीछे नहीं हटे. कईयों ने तो एकता से उन्हें अपनी एडल्ट फिल्म में कास्ट करने की बात कही. दूसरे यूजर ने लिखा- एकता जी, एडल्ट मूवीज बनाओ पर उसमें कुछ ढंग की स्टोरी डालो.
एकता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट इंफ्लूएंशियल वूमन हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी के तहत कई आइकॉनिक शोज बने हैं.
इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कहीं किसी रोज, कसौटी जिंदगी की, केसर जैसे शोज शामिल हैं.
हाल ही में एकता के प्रोडक्शन में फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग रिलीज हुई है. भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल स्टारर ये फिल्म जादुई कमाई करने में विफल रही.