9 Jan, 2023
PC: Yogen Shah
पैपराजी के सामने एकता कपूर ने फिक्स की ड्रेस, लोग बोले- घर से ठीक करके आया करो
एकता कपूर ने बेटे के लिए रखी ग्रैंड पार्टी
एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर के लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की.
Pic Credit: urf7i/instagram
एकता के बेटे की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे पहुंचे
बर्थडे पार्टी में शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी संग पहुंचीं. ग्रीन कलर की ड्रेस में शिल्पा गॉर्जियस दिखीं.
करीना कपूर के लाडले बेटे जेह बाबा और तैमूर अली खान भी एकता कपूर की पार्टी में पहुंचे.
बेटे की लैविश बर्थडे पार्टी में एकता कपूर प्रिंटेड फ्लोरल को-ऑर्ड सेट में दिखाई दीं.
पार्टी से निकलते हुए एकता कपूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एकता वीडियो में अपने आउटफिट को फिक्स करते हुए नजर आ रही है.
पैपराजी के सामने ड्रेस को फिक्स करने पर वो ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- घर से कपड़े ठीक करके आया करो मैडम.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- कंफर्टेबल नहीं होती तो फिर पहनती ही क्यों हो ऐसे कपड़े.
ये भी देखें
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं
कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू