एकता कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी, स्टार किड्स से सजी महफिल, नानू जितेंद्र पर थमी नजर

27 Jan 2024

Credit: Instagram

48 साल की एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है. 2019 में उन्होंने सरोगेसी से मां बनने का फैसला किया और बेटे रवि की मां बनीं. 

एकता कपूर के बेटे की बर्थडे पार्टी 

26 जनवरी को उन्होंने बेटे रवि का धूमधाम से 5वां बर्थडे मनाया. एकता के बेटे की पार्टी में कई स्टार किड्स महफिल लूटते दिखे. 

बर्थडे पार्टी में टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे थे. वहीं अनीता हंसदानी बेटे आरव के साथ पार्टी में नजर आईं.

'टीवी की पार्वती' अपनी बेटी के साथ पार्टी में पहुंचीं और उनकी सादगी ने सभी का दिल जीत लिया. 

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी बेटी के साथ पार्टी में नजर आईं. वहीं शिल्पा शेट्टी बेटी शमीशा और पति राज कुंद्रा के साथ बर्थडे पार्टी एंजॉय करती दिखीं.

एकता कपूर की पार्टी में करण जौहर कहीं नजर नहीं आए, लेकिन उनके दोनों बच्चे रूही और यश जौहर अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतते दिखे. 

भांजे की पार्टी में तुषार कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखें. वहीं नानू जितेंद्र का स्टाइल देखकर सबकी निगाहें उन पर ही थम कर रह गईं.