एकता कपूर ने फाड़ दिया था स्मृति ईरानी का कॉन्ट्रैक्ट, बोलीं- मैंने उसका टेप देखा और... 

3 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी को गुरू पुर्णिमा की बधाई दी है. साथ ही अपने सफर के बारे में भी बात की है. 

कैसे शुरू हुआ एकता का सफर 

एकता ने अपने पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल ट्रैक पोस्ट किया और बताया कि कैसे उनका सफर शुरू हुआ था. 

एकता ने लिखा- साल 1994 में मैं अपनी फ्रेंड शबीना के घर पर थी और पंडित जनार्दन मेरी फेस रीडिंग कर रहे थे. उन्होंने मुझे बताया कि मैं जल्द ही अपनी कंपनी शुरू करने वाली हूं. 

मैंने उन्हें कहा कि मेरा प्लान है अगस्त में कंपनी शुरू करने का. इसके बाद पंडित ने मुझे बताया कि सब अच्छा होगा लेकिन अपने 25 साल की होने तक रुक जाओ. 

तब तुम ऐसा शो बनाओगी, जिसे लोग ऐसे देखेंगे जैसे दूरदर्शन पर रामायण-महाभारत देखते थे. मैंने कहा कि मुझे नहीं लगता मैं ऐसा मायथोलॉजिकल शो बना पाउंगी, पर देखते हैं. 

इसी के साथ एकता ने स्मृति ईरानी की कास्टिंग को लेकर भी खुलासा किया. स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का लीड रोल निभाया था.

एकता ने लिखा- साल 2000, 6 साल बीत चुके थे, 'हम पांच' को एयर हुए. मैं समीर से कहती रहती थी कि मुझे कोई ड्रामा सीरियल दे. मेरा साउथ इंडियन ड्रामा अच्छा चल रहा था, मैं चाहती थी कि हिंदी चैनल पर लोग उसे देखे. 

तो मार्च 2000 में मैंने हिंदी सीरियल की शुरुआत की और एक नई लड़की को एक दिन के अहम रोल के लिए कास्ट किया. लेकिन उसकी टेप देखकर मैंने उस एक दिन के कॉन्ट्रेक्ट को फाड़ दिया. ताकि मैं उसे लीड ले सकूं. 

और मजे की बात ये कि उस दिन उसका बर्थडे था. इसी के साथ एकता ने स्मृति ईरानी को टैग किया. स्मृति ही वो नई लड़की थीं, जिनका कॉन्ट्रैक्ट एकता ने फाड़ा था और क्योंकि.. सीरियल के लिए साइन किया था. 

एकता ने इसी के साथ क्योंकि...सीरियल का टाइटल ट्रैक याद किया और लिखा कि उससे सच्ची लाइन्स मैंने आजतक नहीं सुनी. साथ ही बताया कि वो जल्द ही अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म लाने वाली हैं.

एकता के इस पोस्ट पर स्मृति ने भी रिप्लाई कर आभार जताया है. एक्ट्रेस ने लिखा- इतना प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद.