24 Jan 2023 Source - Instagram

एक साथ सारी 'नागिन' को देख घबराए यूजर्स, बोले- इनका जहर काट डालेगा

नागिनों का लगा जमावड़ा

एकता कपूर का नागिन सीरियल फैंस के बीच जबरदस्त हिट हो रहा है.

नागिन का ये छठा सीजन है, जिसमें अनीता हसनंदानी, महक चहल और तेजस्वी प्रकाश नागिन का रोल निभा रही हैं.

हाल ही में फैंस के लिए गुड न्यूज आई थी कि पुराने सीजन की फेमस नागिन अदा खान की सीरियल में वापसी होगी. 

अनीता हसनंदानी ने न्यूज को कन्फर्म भी कर दिया. उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जो अपने आप में बेहद खास है.

अनीता की इस फोटो में सारी 'नागिन' तेजस्वी, अदा, महक एक साथ दिख रही हैं. 

ये फोटो जहां सभी को बेहद पसंद आई, वहीं तेजस्वी ने तो महफिल ही लूट ली. 

लेकिन इस फोटो पर यूजर्स के फनी कमेंट्स की भी भरमार लगी, नेटिजेन्स ने जमकर ट्रोल किया. 

एक यूजर ने लिखा- नागिन, नागिन प्रो, नागिन प्रो मैक्स, नागिन अल्ट्रा प्रो मैक्स.

वहीं कुछ यूजर ने सभी एक्ट्रेसेज की अदाओं की तारीफ करते हुए लिखा- बचाओ...इनका काटा तो पानी भी नहीं मांगेगा.