'औरतों पर नहीं बननी चाहिए फिल्म', एकता को मिली ऐसी सलाह, फूटा गुस्सा

10 OCT 2023

Credit: Ekta Kapoor Instagram

एकता कपूर इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर नाम हैं, लेकिन फिल्में बनाने की चॉइस पर आज भी उनपर सवाल उठाया जाता है. 

एकता ने दिखाया आईना

Credit: Ekta Kapoor Instagram

हाल ही में उनकी थैंक्यू फॉर कमिंग रिलीज हुई हैं. एक ट्रेड एनालिस्ट ने उन्हें हिंदी में सिनेमा में इस तरह की फिल्म की जगह को दिखाते हुए काफी नफरत भरा रिव्यू दिया.

Credit: Ekta Kapoor Instagram

इस रिव्यू पर एकता का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने पहले तो इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन बार बार ऐसा होने पर नहीं कर पाईं तो इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयां किया. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

एकता ने लिखा- मैंने कभी ट्रेड वेबसाइट्स नहीं पढ़े, ना ही कभी उन्हें इन्फॉर्म किया कि मैं कौनसी फिल्म बनाने वाली हूं. लेकिन मेरे ध्यान में आया कि हाल ही में एक क्रेडिबल पत्रकार ने मेरे खिलाफ काफी नफरत भरा स्पीच दिया है. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

ये कहते हुए कि उसने हमारी फिल्म नहीं देखी है. लेकिन मुझे और मेरे-कोप्रोड्यूसर को शर्मसार करने की कोशिश करते हुए उसने कहा कि वो बेहद गुस्सा है, महिलाओं को शर्मिंदगी से बचाने वाले इस टॉपिक से. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

एकता ने आगे लिखा- उनके मुताबिक ऐसी कहानियों की हिंदी सिनेमा में कोई जगह नहीं है. उन्होंने मिसोजिनी को दरकिनार करते हुए हमारे खिलाफ वायलेंस को सपोर्ट किया है. मैं ऐसे मेंटली अनस्टेबल लोगों पर ध्यान नहीं देती. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

लेकिन अब आप समझ पा रहे होंगे कि मैं कितनी निराश महसूस कर रही हूं. ऐसे लोगों का हमारी इंडस्ट्री पर कैसा असर पड़ता है. क्या हम ठीक हैं इससे? ऐसे लोगों की परवाह ना करते हुए भी हम चाहते हैं, थैक्यू फॉर कमिंग जैसी फिल्म आए. और समाज को आईना दिखाए. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

नफरत फैलाने वाले भाषण से लेकर हमारे खिलाफ हिंसा भड़काने तक इस पत्रकार ने सब कुछ किया है. थप्पड़ फिल्म के दौरान मैंने उसे अपने साथ ले लिया था, जब मैं ट्विटर पर हुआ करती थी. 

Credit: Ekta Kapoor Instagram

एकता बोलीं- कोई आपको नहीं बताएगा कि क्या बनाना है. किसी फिल्म से नफरत करना आपका अभिमान है. फिल्म निर्माताओं को गाली देना और नफरत भरे भाषण देना अच्छा है. हम नहीं रुकेंगे. थैंक्यू फॉर कमिंग.

Credit: Ekta Kapoor Instagram