17 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'बहू बन गई सास', स्मृति की बेटी शनेल के रिसेप्शन में पापा जितेंद्र संग पहुंचीं एकता

एकता ने शेयर कीं फोटोज

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी का हाल ही में वेडिंग रिसेप्शन हुआ. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

शनेल, ब्लू साड़ी और डायमंड जूलरी में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. वहीं इनके हसबैंड अर्जुन ने भी ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था.

सोर्स- इंस्टाग्राम

शनेल को बधाई और आशीर्वाद देने के लिए टीवी-फिल्म जगत से कई सितारे पहुंचे.

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्मृति ईरानी की बेस्टफ्रेंड एकता कपूर, पापा जितेंद्र संग इस रिसेप्शन में शामिल हुईं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

एकता ने स्मृति के लिए स्पेशल कैप्शन लिखा. एकता का कहना रहा कि अब टीवी की फेवरेट बहू सास बन चुकी है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

वहीं, भांजे जोहरी ईरानी से भी एकता की मुलाकात हुई, जिसे उन्होंने हैंडसम बताया.

सोर्स- इंस्टाग्राम

शनेल के वेडिंग रिसेप्शन में मनोज तिवारी और रॉनित रॉय भी पहुंचे थे.

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा मौनी रॉय, सूरज नांबियार और शाहरुख खान भी इसमें शामिल हुए. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

हम भी शनेल और अर्जुन को शादी की ढेर सारी बधाई देते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम