टीवी क्वीन एकता कपूर के भतीजे लक्ष्य का गुरुवार को बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. यहां शोबिज के नामी सितारे अपने बच्चों संग पहुंचे.
ट्रोल हुईं एकता कपूर
भतीजे की बर्थडे पार्टी में एकता कपूर भी पहुंचीं. लूट शर्ट और पैंट में एकता कपूर बर्थडे वेन्यू के बाहर स्पॉट हुईं.
वेन्यू में एंट्री लेने से पहले एकता अपनी शर्ट को फिक्स करती हुई दिखीं. कैमरा देखने के बाद भी वो नहीं रुकीं.
उधर पैपराजी भी एकता कपूर का आउटफिट एडजस्ट करना शूट करते रहे. एकता ने शर्ट फिक्स करने के बाद वेन्यू में एंट्री ली.
कई यूजर्स ने वीडियो बनाने पर पैपराजी की भी क्लास लगाई. शख्स ने लिखा- थोड़ा तो स्पेस दे दो. दिख नहीं रहा क्या कपड़े ठीक कर रही वो.
दूसरे ने लिखा- ऐसे बेकार वीडियो क्यों पोस्ट करते हो. यूजर्स ने एकता का स्टाइलिस्ट बदलने की मांग की.
यूजर लिखता है- क्यों ये कभी ढंग के कपड़े नहीं पहनती हैं? शख्स ने लिखा- हमेशा गंदी ड्रेसिंग सेंस होती है इसकी.
बात करें लक्ष्य की बर्थडे पार्टी की तो, यहांं रानी मुखर्जी, तैमूर और जेह के अलावा बाकी सेलेब्स भी स्पॉट किए गए थे.
बर्थडे बॉय लक्ष्य ने पापा तुषार कपूर संग पैपराजी को पोज दिए. बाप-बेटे की बॉन्डिंग शानदार दिखी.