IVF फेल... सरोगेसी आया काम, 7 साल दर्द झेलने के बाद एकता के घर गूंजी किलकारी

6 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 जून को टीवी क्वीन एकता कपूर अपना 48वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. इस मौके पर उन्हें अभी से फैंस और सेलेब्स से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.

एकता ने झेली मुश्किलें

एकता टीवी इंडस्ट्री की टॉप प्रोड्यूसर हैं. वहीं असल जिंदगी में भी वो सिंगल मां होने का बड़ा रोल निभाती हैं. साल 2019 में उन्होंने बेटे रवि का स्वागत सरोगेसी की मदद से किया था.

एकता ने भले शादी ना की हो, लेकिन उन्होंने काफी पहले फैसला कर लिया था कि वो मां बनना चाहती हैं. हालांकि उनका ये सफर बिल्कुल आसान नहीं रहा.

मां बनने के लिए एकता ने 7 सालों तक पापड़ बेले थे. कई तरीकों का इस्तेमाल कर और दर्द को उन्होंने झेला. इस बारे में उनकी डॉक्टर ने खुलासा किया था.

डॉक्टर के मुताबिक, एकता उनके पास कई सालों पहले गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें IUI और IVF के जरिए कई बार प्रेग्नेंट करने की कोशिश की, लेकिन वो हर बार नाकाम रहीं.

IUI और IVF के नाकाम होने के बाद एकता कपूर और उनके डॉक्टर्स ने सरोगेसी की मदद ली थी. तब उनकी जिंदगी में बेटे रवि का आगमन हुआ.

डॉक्टर के बयान को खुद एकता कपूर ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने बताया था कि बेटे रवि को पाने का उनका सफर 7 साल लंबा रहा है.

रवि का जन्म 27 जनवरी 2019 को हुआ था. अब वो 4 साल के हो चुके हैं. एकता संग उनका परिवार रवि से बेहद प्यार करता है. सभी मिलकर उसकी परवरिश कर रहे हैं.

एकता की तरह उनके भाई तुषार कपूर ने भी सरोगेसी की मदद से अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था. लक्ष्य और रवि का बॉन्ड काफी प्यार है.