श्वेता क्वात्रा टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. एक्ट्रेस को कहानी घर घर की और बालवीर जैसे सीरियल के लिए जाना जाता है.
एक्ट्रेस ने अपने जीवन के सबसे दुखद पलों का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक वक्त था, जब वो अपना कॉन्फिडेंस पूरी तरह से खो चुकी थीं.
श्वेता ने बताया था कि वो डिलीवरी के बाद इस हद तक डिप्रेस्ड थीं कि खुद को खत्म कर लेना चाहती थीं. उनमें जीने की इच्छा ही नहीं बची थी.
श्वेता ने कहा- मैं सिर्फ लो फील नहीं करती थी, बल्कि मेरे दिमाग पर जैसे धुंध जम गई थी. मुझे पैनिक अटैक्स आते थे. मैं बिना वजह गुस्सा हो जाती थी.
'मैंने अपनी जिंदगी में इतना हेल्पलेस कभी फील नहीं किया था. मैं मर जाना चाहती थी. मन करता था सुसाइड कर लूं. इससे बुरा किसी की लाइफ में कुछ नहीं हो सकता.'
हाल ही में सिंगर इला अरुण ने श्वेता के डिप्रेशन का जिक्र एक वेलफेयर चैट के दौरान किया. और बताया कि कैसे एक्ट्रेस इस दर्द को सालों से झेल रही थीं.
इला ने कहा- मेरी सात बहने हैं, मेरी मां हमेशा से सपोर्टिव रही हैं. पुराने जमाने में बच्चा होने के बाद मां को मायके भेज दिया जाता था. लेकिन आज की न्यूक्लियर फैमिली में ऐसा नहीं होता है.
'इस डिप्रेशन की शुरुआत यहीं से होती है. हमारी एक दोस्त श्वेता क्वात्रा ने पांच सालों तक इस दर्द को झेला है. वो अपने आप को खत्म कर लेना चाहती थीं. लेकिन अब वो ठीक हैं.'
'उन्होंने खुद को उस पोजिशन से बाहर निकाला. अब वो इस स्थिति में हैं कि कई यंग मां को प्रेरित कर सकती हैं. मां बनना सबसे बड़ी ब्लेसिंग है. लेकिन ये कितना दुखद है कि आप इसे फील नहीं कर सकते हैं.'
श्वेता ने बताया था कि उन्होंने बालवीर सीरियल जब साइन किया था. उनका वजन 30 किलो बढ़ा हुआ था, लेकिन अपने कॉन्फिडेंस को वापस पाने का उनके पास कोई और रास्ता नहीं था.