एक्टिंग में अपना करियर बनाना फुलफिलिंग हो सकता है, पर जब मुश्किल दौर इसमें आता है और काम नहीं मिलता तो सर्वाइव करना भी काफी डेंजरस हो जाता है.
कुछ ऐसा ही फरनाज शेट्टी संग हुआ है. एक्ट्रेस ने 'एक वीर की अरदासः वीरा' से घर-घर में पहचान बनाई. पॉपुलर हुईं. पर आज के समय में उनके पास काम नहीं.
फरनाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक्टिंग के अलावा भी आपके पास प्लान बी होना चाहिए. क्योंकि लाइफ में आर्थिक तंगी देखना काफी मुश्किल होता है.
"स्ट्रेस और प्रेशर लेवल इस प्रोफेशन में काफी हाई होता है. इंडस्ट्री में एक ही पोजीशन बनाए रखना आसान नहीं होता. कई बार हमें काम नहीं मिलता."
"पर अगर आप पॉजिटिविटी के साथ इस चैलेंज को अपना रहे हो तो ठीक है. एक्टिंग के अलावा अगर आपके पास प्लान बी है तो और भी अच्छा है."
"हम लोगों का जब बुरा वक्त आता है तो हमें कसीदे पढ़वाए जाते हैं कि पॉजिटिव रहो, एक दिन सब ठीक हो जाएगा."
"पर ऐसा नहीं होता. आप ही की तरह और भी कई एक्टर्स लाइन में खड़े हैं जो काम ढूंढ रहे हैं."
"एक ही रोल करने के लिए न जाने कितने लोग ऑडिशन देने के लिए आते हैं. यहां प्योर लक चलता है."
बता दें कि फरनाज शेट्टी को 'सूर्यपुत्र कर्ण' और 'वारिस' जैसे सीरियल्स में भी देखा गया है.