नाक से बहता खून-आंखों में आंसू, रोती बिलखती एक्ट्रेस का बुरा हाल, Video देख शॉक्ड फैंस

5 Aug 2025

Photo: Instagram @eishasingh

टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है. इसमें वो जोर-जोर से रोती बिलखती हुई दिख रही हैं.

क्यों रो रहीं ईशा सिंह?

Photo: Instagram @eishasingh

एक्ट्रेस को यूं फूट-फूटकर रोता देख फैंस  हैरान हो गए हैं. वीडियो में उनकी नाक से खून भी बह रहा है.

Photo: Instagram @eishasingh

ईशा को ऐसी हालत में देख उनके फैंस का दिल टूट गया है. एक्ट्रेस ने अपना ये हार्टब्रेकिंग वीडियो इंस्टा पर बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है.

Photo: Instagram @eishasingh

फैंस ये वीडियो देखने के बाद उनकी चिंता में परेशान हो रहे हैं. हर कोई ईशा से उनकी इस हालत की वजह पूछ रहा है.

Photo: Instagram @eishasingh

लोगों को यूं टेंशन लेता देख एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लिखकर रोने-बिलखने की वजह का खुलासा किया है.

Photo: Instagram @eishasingh

उन्होंने लिखा- मैं आप सभी को डराना नहीं चाहती थी. लेकिन ये क्लिप मेरे आने वाले म्यूजिक वीडियो की है. मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया.

Photo: Instagram @eishasingh

एक्ट्रेस का ये जवाब देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है. ईशा का वीडियो देखने के बाद यूजर्स उनके म्यूजिक वीडियो के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.

Photo: Instagram @eishasingh

ईशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो कई टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. 'इश्क का रंग सफेद', 'सिर्फ तुम', 'बेकाबू', 'एक था राजा एक थी रानी' में वो दिखी हैं.

Photo: Instagram @eishasingh

उन्होंने पिछले साल बिग बॉस 18 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उनकी अविनाश मिश्रा संग अच्छी दोस्ती हुई थी. दोनों साथ में म्यूजिक वीडियोज में दिखे हैं.

Photo: Instagram @eishasingh