मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस फेम शालीन भनोट एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
शालीन संग रिश्ते पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें हैं कि 39 साल के शालीन अपनी को-एक्टर ईशा सिंह को डेट कर रहे हैं, जो उनसे 15 साल छोटी हैं.
शालीन और ईशा सिंह टीवी शो बेकाबू में साथ काम कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों से दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.
ईशा सिंह ने अब इन्हीं खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- यह सच नहीं है. हम सिर्फ साथ में काम करते हैं और एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं.
'लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये बेकार की अफवाहें हैं. शालीन, मेरा अच्छा दोस्त है.'
ईशा सिंह ने आगे कहा- मैंने जब ये बकवास बातें सोशल मीडिया पर सुनीं, तो मुझे बहुत हंसी आई. इन अफवाहों से मेरी और शालीन की दोस्ती खराब नहीं होगी.
'हमें पता है कि इस तरह की खबरें फैलना आम बात है, क्योंकि हम एक शो में साथ काम कर रहे हैं.'
ईशा सिंह से जब उनकी फैमिली के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी फैमिली के काफी करीब हूं और वो लोग मुझे जानते हैं.
'मेरे घरवाले मुझसे इस तरह की बातें पूछते तक नहीं हैं. मेरी मां मेरे सभी दोस्तों को जानती हैं. वो इस बात को समझती हैं कि एक्टर की जिंदगी में इस तरह ही बातें होना आम बात है. '
शालीन भनोट की बात करें तो उनका पहली पत्नी दलजीत कौर से तलाक हो चुका है. दोनों का एक बेटा भी है, जो दलजीत के साथ रहता है.