बिग बॉस 14 में कपल बने एजाज खान और पवित्रा पुनिया टीवी की मोस्ट एडोरेबल जोड़ी है. दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस का दिल जीत लेते हैं.
शादी करेंगे एजाज-पवित्रा
उनके बीच जितना बेशुमार प्यार है, उसे देख फैंस चाहते हैं वे जल्द शादी कर लें. खुद एजाज भी ऐसी ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन...
एक खास वजह है कि एजाज और पवित्रा शादी नहीं कर पा रहे हैं. एक इंटरव्यू में एजाज खान ने मैरिज प्लान्स पर बात की है.
एक्टर बोले- हां मेरा और पवित्रा का शादी करने का प्लान है. लेकिन समय कहां है? पूरी दुनिया से फैमिली को इकट्ठा कर रहा हूं, उनके और अपने लिए टाइम निकाल रहा हूं.
नहीं चाहता मेरी शादी ग्रैंड अफेयर हो, लेकिन इतनी इच्छा जरूर है कि हमारी शादी एक सेलिब्रेशन हो.
एजाज ने बताया कि पवित्रा कहती हैं क्या मतलब है, हमें कभी शादी करने का टाइम नहीं मिलेगा. बस कर लेते हैं शादी. लेकिन मैं चाहता हूं मेरी शादी में फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद हों.
इसलिए हम ऐसा संभव करने का तरीका तलाशेंगे. बहुत जल्द हम इस मैटर को सुलझा लेंगे.
पवित्रा और एजाज अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों की रोमांटिक फोटोज वायरल होती हैं.
पिछले साल पवित्रा ने एजाज संग अपनी सगाई का ऐलान किया था. डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की थी.