18 अप्रैल 2025
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान की जोड़ी एक वक्त पर फैंस की फेवरेट थी. दोनों को बिग बॉस 14 में साथ देखा गया था.
बिग बॉस 14 में लड़ते-भिड़ते एजाज और पवित्रा एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. शो से बाहर आने के बाद दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई. हालांकि 2 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.
अब ब्रेकअप के सालों बाद दोनों पहली बार साथ आए हैं. नहीं, नहीं... दोनों फिर एक दूसरे के प्यार में नहीं हैं. बल्कि उनके दोबारा साथ आने की वजह कुछ और है.
एजाज खान और पवित्रा पुनिया को साथ में एक शॉर्ट फिल्म में देखा जाने वाला है. इसका नाम 'नफ़्स' है और इसे एक्ट्रेस दलजीत कौर ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए एजाज ने कहा, 'हमने ये तीन साल पहले शूट किया था. इससे ज्यादा मैं इसके बारे में और कुछ नहीं बोलना चाहता. दलजीत से जाकर पूछो.'
फिल्म के बारे में दलजीत कौर ने बताया कि एजाज और पवित्रा को उनकी फिल्म की रिलीज के बारे में बताया गया है. वो बोलीं, 'एजाज और पवित्रा दोनों ही प्रोफेशनल एक्टर्स हैं.'
'मैंने ये फिल्म उनके साथ तब शूट की थी जब वो बिग बॉस के घर से बाहर आए थे और उनके फैंस उन्हें प्यार करते थे. वो स्क्रीन पर जादू जैसे हैं. दुर्भाग्यवश इसे रिलीज होने में लंबा वक्त लग गया.'
दलजीत ने आगे कहा, 'हां, मैं जानती हूं कि अब वो दोनों साथ नहीं हैं. लेकिन ये उनकी चॉइसे है और मैं इसकी इज्जत करती हूं.'
'लेकिन आर्टिस्ट के तौर पर मुझे लगता है कि जब वो दोनों साथ आए थे तो स्क्रीन पर आग लग गई थी. ये बढ़िया था. उनकी परफॉरमेंस, केमिस्ट्री सब जबरदस्त थी.'
दलजीत ने ये भी कहा कि पवित्रा और एजाज को फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ आने की जरूरत नहीं है. बता दें कि दोनों का ब्रेकअप 2023 में हुआ था. पवित्रा ने इसे कन्फर्म भी किया था.