शादी से पहले टूटा रिश्ता, ब्रेकअप के बाद एक्टर ने अकेले खुद को संभाला, बोला- जिंदा न होता अगर...

21 May 2024

Credit: Social Media

एजाज खान टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' जैसे शोज किए हैं.

ब्रेकअप पर क्या बोले एजाज?

एजाज बिग बॉस 14 में भी नजर आए थे, जहां उन्हें टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया से प्यार हो गया था. कपल ने सगाई की और फिर रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन शादी से पहले ही एजाज और पवित्रा ने ब्रेकअप का ऐलान करके हर किसी हैरान कर दिया था. 

श्वेता तिवारी 

अब HT को दिए इंटरव्यू में एजाज ने बताया है कि एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा से ब्रेकअप होने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है.

श्वेता तिवारी 

एक्टर ने कहा- मुझे अब इस चीज का एहसास हो रहा है कि मैं सिर्फ एक ईमानदार इंसान बनकर ही जिंदगी में शांति पा सकता हूं. 

श्वेता तिवारी 

जब हार्मनी होगी तो शांति भी मिलेगी. मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं खुश हूं, लेकिन भगवान का मेरे ऊपर हाथ रहा है.

श्वेता तिवारी 

एजाज ने ब्रेकअप पर आगे कहा- मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में यूनिवर्स ने मुझे बिजी रखा. मैं उस समय काम कर रहा था. अगर मैं उस समय घर में बैठा होता तो मुझे नहीं लगता कि अब तक मैं जिंदा होता.

श्वेता तिवारी 

 हालांकि, ऐसा नहीं है कि सिर्फ काम ने ही मेरा ध्यान हटाया, बल्कि मेरा मानना है कि एक इंसान अपने जीवन में किसी भी मुश्किल और डार्क फेज को एक बेहतर उद्देश्य के साथ जोड़कर उससे बाहर निकल सकता है. मैंने भी यही कोशिश की.

श्वेता तिवारी 

खुश रहने या अकेले रहने के बारे में कोई बकवास नहीं करूंगा. मैं ऐसा कोई बयान नहीं दूंगा कि मैं अपने जीवन का सबसे अच्छा समय जी रहा हूं.

श्वेता तिवारी 

मैं बस यही कहूंगा कि मैं ग्रो कर रहा हूं और मैं पहले से ज्यादा अब खुद को समझ रहा हूं.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि एजाज और पवित्रा दोनों अलग धर्म से थे. एजाज मुस्लिम हैं, जबकि पवित्रा हिंदू हैं. धर्म की दीवार तोड़कर दोनों ने एक दूसरे से प्यार किया था, मगर दोनों का रिश्ता लंबा चल नहीं पाया.

श्वेता तिवारी