9 JUNE 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 से लाइमलाइट में आईं ईडन रोज ने जबसे खुद को क्रिकेटर श्रेयर अय्यर संग जोड़ा है, वो चर्चा में हैं.
ईडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने दिमाग में श्रेयस से शादी कर चुकी हैं. क्रिकेटर के दो बच्चों की मां भी खुद को मान चुकी हैं.
ईडन के बयान ने उन्हें विवादों में डाल दिया है. कई लोग उन्हें पब्लिसिटी के लिए ऐसी बातें करने पर ट्रोल कर चुके हैं.
इंटरनेट पर यूजर्स श्रेयस और ईडन का फोटोज कोलाज बनाकर उन्हें लिंकअप कर रहे हैं. इसे देख ईडन का अब गुस्सा भड़का है.
उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर बताया क्यों उन्होंने ऐसा बयान दिया था. ईडन का मानना है लोगों ने उनकी बातों को गलत समझा है.
वो कहती हैं- पता नहीं क्यों मेरी और उस शख्स (श्रेयस) की फोटो को कोलाज कर चलाया जा रहा है. क्या ये कोई खबर है? मैं इंसान ही सरकास्टिक हूं. मैं ऐसे ही बात करती हूं.
ईडन ने बताया कि उनका श्रेयस पर दिया बयान सरकास्टिक मैनर में था. उन्होंने कहा- मैंने महसूस किया कि मुझे चिल करने की जरूरत है. बोलने से पहले अपने शब्दों को फिल्टर करना होगा, क्योंकि लोग नहीं समझते हैं.
''मुझे झूठा दिखावा, बातें करनी होंगी. एक रेगुलर लड़की किसी को पसंद करे तो ठीक. लेकिन एक सेलेब्रिटी ऐसा करे तो इसकी अनुमति नहीं है.''
वो कहती हैं- लोग कहते हैं ये मेरी PR टीम का काम है, लेकिन ऐसा नहीं है वो लोग बस मेरा काम, प्रोजेक्ट्स प्रमोट करते हैं.
''लोग कह रहे हैं मैं ये सब पैसे और फेम के लिए कर रही हूं. उन्हें बता दूं क्या आप लोग जानते हो मैं कहां से हूं. ऐसा मैं कर ही नहीं सकती.''
फैंस ने ईडन का सपोर्ट किया है. उनके जवाब को काफी पसंद किया है. वर्कफ्रंट पर, ईडन बिग बॉस 18 के बाद से किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं.