1 FEB 2023
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन आज (31 जनवरी) को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. वो जल्द ही शादी करने वाली हैं.
एमी हॉलीवुड एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही हैं. हाल ही में बर्फीली वादियों में एड ने उन्हें प्रपोज किया जिसके जवाब में एमी ने हां कहा था.
एड ने एमी का बर्थडे उनके बेटे के साथ खास तरह से सेलिब्रेट किया. वो मंगेतर संग रोमांटिक होते दिखे.
वहीं एमी के बेटे संग मस्ती करते भी दिखाई दिए. तीनों फनी फेस बनाते हैप्पी मोमेंट्स शेयर करे दिखे.
एक्टर ने एमी के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट भी किया है. उन्होंने कई अनसीन फोटोज शेयर की. कपल एकसाथ बेहद खुश लगा.
एड ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे किड. ये स्पेशल पोस्ट और कैप्शन देख फैंस प्यार लुटा रहे हैं और कपल का साथ बने रहने की दुआ कर रहे हैं.
वहीं एमी ने भी अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का स्नीक-पीक दिया, जहां वो बेटे संग बेड पर कूदती दिखीं और लिखा- शांत वाला जन्मदिन.
एमी ने कुछ दिन पहले ही स्विजरलैंड की फोटोज शेयर की थी, जहां एड उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते दिखे थे.
एड एमी के दूसरे बॉयफ्रेंड हैं. वो इससे पहले George panayiotou संग रिलेशशिप में थीं. उनसे एक्ट्रेस को एक बेटा है.