13 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड के जाने-माने पॉप सिंगर एड शिरीन इन दिनों मुंबई में हैं. अपने बड़े शो से पहले एड मुंबई में मस्तीभरे पल बिता रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है.
वीडियो में एड शिरीन को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के गाने बोटा बोम्मा पर डांस करते देखा जा सकता है. फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के इस गाने पर एड हुक स्टेप कर रहे हैं.
बोटा बोम्मा गाने पर एड शिरीन के साथ इंडियन सिंगर अरमान मलिक को नाचते नजर आ रहे हैं. दोनों अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप कर रहे है. उनके चेहरे से साफ है कि दोनों को इसमें मजा आ रहा है.
एड शिरीन को बोटा बोम्मा पर अरमान मलिक के साथ डांस करते देख फैंस का दिल खुश हो गया है. तो वहीं कई उन्हें देख हैरान भी हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है.
एड शिरीन 2024 में एशिया और यूरोप टूर पर निकले हुए हैं. ऐसे में वो मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में 16 मार्च को धुआंधार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं. ये उनकी एशिया टूर का लास्ट स्टॉप होगा.
इससे पहले एड शिरीन को मुंबई के स्कूलों में जाकर बच्चों से मिलते और उनके लिए परफॉर्म करते भी देखा गया था. सिंगर की बच्चों संग मस्ती के वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
इसके अलावा एड शिरीन ने इंडियन पैपराजी से भी मुलाकात की. एयरपोर्ट पर उन्हें फैंस के साथ फोटो खिंचवाते हुए भी देखा गया. जाहिर है भारत में एड शिरीन काफी बढ़िया वक्त बिता रहे हैं.