35 की उम्र में छोड़ेंगी शोबिज, करेंगी ये काम, एक्ट्रेस ने बताई फ्यूचर प्लानिंग

25 Apr 2025

Credit: Dushara Vijayan

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस दुशारा विजयन, चियान विक्रम संग फिल्म Veera Dheera Sooran, में नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस छोड़ देंगी एक्टिंग

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जब 35 साल की होंगी तो शोबिज को अलविदा कह देंगी. दुनिया घूमेंगी और अपनी जिंदगी का आनंद लेंगी. 

दुशारा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है. दुशारा को घूमना बहुत पसंद है. 

एक्ट्रेस जब 22 साल की थीं तब इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म का नाम था Bodhai Yeri Budhi Maari. दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया था.

इसके बाद दुशारा ने अपनी जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दुशारा ने एक्टिंग छोड़ने को लेकर कहा- मैं सिनेमा को क्विट कर दूंगी.

"जब मैं 35 साल की हो जाऊंगी तब मैं अपनी जिंदगी में ये फैसला लेने वाली हूं. मैं दुनिया के कोने-कोने में जाकर उसको एक्स्प्लोर करूंगी."

बता दें कि चियान विक्रम संग दुशारा ने पहली बार काम किया है. उनके साथ काम करके वो बेहद खुश हैं और अपने इस एक्स्पीरियंस को एन्जॉय कर रही हैं.