'कई रातों से सोया नहीं...', दुलकर सलमान को इमोशनल देख परेशान फैंस, ऐसा क्या हुआ?

3 july 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर दुलकर सलमान को आखिर क्या हुआ? एक्टर के वायरल वीडियो ने फैंस को परेशान कर दिया है. हर किसी को दुलकर सलमान की चिंता सता रही है. 

एक्टर को क्या हुआ?

दरअसल, मशहूर एक्टर दुलकर सलमान ने संडे की रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी आंखों में आंसू नजर आए. 

एक्टर ने वीडियो में कहा कि वो काफी समय से सोए भी नहीं हैं. दुलकर ने इमोशनल होते हुए कहा- कई रातों से सोया नहीं हूं.

दुलकर ने कहा- पहली बार मैंने ऐसा कुछ एक्सपीरियंस किया है. चीजें अब पहले जैसी नहीं हैं.

'ये अब ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया है, जहां मैं इसे अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहा हूं. मैं और ज्यादा कहना चाहता हूं, लेकिन पता नहीं मुझे इसकी इजाजत है या नहीं. '

अपनी इस इमोशनल पोस्ट को दुलकर ने इंस्टाग्राम से डिलीट भी कर दिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया है. 

दुलकर के वायरल पोस्ट के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं. पोस्ट पर कमेंट करके फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर एक्टर को हुआ क्या है?

एक यूजर ने लिखा-  दुलकर ने आखिर उनका पोस्ट डिलीट क्यों किया? क्या उनके साथ सबकुछ ठीक है?

हालांकि, कुछ अन्य यूजर्स का कहना है कि ये दुलकर के किसी एड का पार्ट है. एक्टर बिल्कुल ठीक है. दुलकर सलमान के इमोशनल पोस्ट का सच क्या है ये तो अब एक्टर ही बता सकते हैं.

एक्टर के करियर की बात करें तो वो जल्द ही 'किंग ऑफ कोठा' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में एक्टर इंटेंस लुक में दिखेंगे.