सी-थ्रू गाउन में सिंगर ने उड़ाए होश
हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामहाल ही में दुआ लीपा अपने दोस्तों की शादी में सी-थ्रू गाउन पहने पहुंची थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइस खूबसूरत व्हाइट गाउन के साथ दुआ व्हाइट अंडरपैंट्स पहने दिखी थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामसिंगर का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है और इसके लिए खूब तारीफें मिल रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामदुआ लीपा अक्सर ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक्स में नजर आती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअपने कॉन्सर्ट में भी दुआ को कई सेक्सी अवतारों में देखा जा चुका है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामदुआ अपने गाने लेविटेटिंग, वन किस, न्यू रूल्स, IDGAF, डोंट स्टार्ट नाउ संग अन्य के लिए जानी जाती हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइसके अलावा उनका डांसिंग टैलेंट भी जबरदस्त है, जिसे फैंस अक्सर कॉपी करते हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम