फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
13 नवंबर 2022
सी थ्रू गाउन को सिंगर ने दिया ट्विस्ट, किलर है लुक
हॉलीवुड सिंगर Dua Lipa अपने अलग-अलग लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं.
अब दुआ को बेहद बोल्ड अवतार में देखा गया है. वो सी-थ्रू गाउन पहने दोस्तों संग पार्टी करती नजर आईं.
दुआ का ये सी-थ्रू गाउन देखने लायक था. नेट वाले इस ड्रेस में कार्टून बना हुआ था.
इस ड्रेस के साथ दुआ ने मैचिंग ग्लव्स पहने थे. साथ ही अपने नेल्स को पिंक पेंट किया था.
फेमस शो स्पन्जबॉब स्क्वेरपैंट्स के कार्टून पैट्रिक का पैच दुआ ने अपने ड्रेस पर लगवाया था.
खुले बालों के साथ आंखों पर ग्लिटर और सितारे लगे Dua Lipa का अंदाज कातिलाना लगा.
Dua Lipa हॉलीवुड की फेमस सिंगर हैं. उनका मस्तमौला अंदाज और गायिकी फैंस को भाती है.
दुआ अपनी फैशन चॉइस को लेकर भी सुर्खियों में आती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
बढ़िया सिंगर और फैशन क्वीन होने के साथ-साथ Dua Lipa बढ़िया डांसर भी हैं.
ये भी देखें
'अनुपमा' में राघव यानी मनीष गोयल का सफर हुआ खत्म? गिरती TRP ने कराया गुडबाय!
ऐश्वर्या की ड्रेस पर रखा इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने पैर, एक्ट्रेस ने पलटकर देखा फिर...
'मैंने खुद को मौत दी ताकि...', क्यों एक्ट्रेस ने फैलाई थी मरने की झूठी खबर, झेला बैकलेश
'किसे फर्क पड़ता है?', प्लास्टिक बुलाए जाने पर जाह्नवी का रिएक्शन, हेटर्स को दिया जवाब