7 Mar, 2023 Source - Instagram

हनीमून पर दृश्यम 2 के डायरेक्टर, पत्नी ने शेयर की तस्वीरें, दिखा सिजलिंग लुक

बिकिनी में एक्ट्रेस

9 फरवरी को 'दृश्यम 2' डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय संग सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया.



शादी के बाद अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय हनीमून पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसके अलावा शिवालिका अपने सिजलिंग लुक को लेकर छाई हुई हैं. 



असल में शिवालिका ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनका अंदाज लोगों के दिलों का घायल कर गया. 



 तस्वीरों में शिवालिका ब्लैक बिकिनी पहनकर समंदर की लहरों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. 



फोटोज शेयर करते हुए शिवालिका लिखती हैं, टोस्टेड. शिवालिका की फोटोज देखने के बाद फैंस का दिल तेजी धड़क उठा. 



एक फैन ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, फायर. वहीं दूसरे लिखा, सनकिस्ड. वहीं कई लोग एक्ट्रेस को सुपरहॉट बता रहे हैं. 



वहीं कई फैंस एक्ट्रेस की फोटोज पर दिल हारते दिख रहे हैं. 



 खूबसूरत नजारा, शिवालिका की अदाएं और यूजर्स के कमेंट्स बता रहे हैं कि तारीफों का ये सिलसिला यहीं खत्म होने वाला नहीं है. 



हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिवालिका हनीमून पर कहां गई हैं.