'ड्रीम गर्ल 2' की स्क्रीनिंग पर छाईं अनन्या की मम्मी, 13 साल बड़े बॉयफ्रेंड ने किया रिव्यू 

25 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शुक्रवार को ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार शाम को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी.

कैसी है ड्रीम गर्ल 2?

इवेंट में कई बड़े सितारों ने शिकरत की. अनन्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी गर्ल गैंग भी पहुंची थी. 

इधर 'ड्रीम गर्ल 2' के हीरो आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पोज देते नजर आए. 

वहीं अनन्या अपनी मम्मी भावना पांडे और पापा चंकी पांडे संग कैमरे पर मुस्कुराते हुए दिखाई दीं.

अनन्या के पेरेंट्स के अलावा वहां उनके बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को भी स्पॉट किया गया. 

ब्लैक पैंट, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू कलर की डेनिम शर्ट में आदित्य कतई हैंडसम नजर आ रहे थे.

फिल्म खत्म होने के बाद उनसे पूछा गया कि फिल्म कैसी लगी, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फर्स्ट क्लास. आप सब जरूर देखने जाओ.

फिल्म स्क्रीनिंग पर अनन्या की मम्मी और बॉयफ्रेंड को देखकर उनके फैंस काफी खुश दिख रहे हैं.

बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2', 2019 में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा लीड रोल में थीं, जो कि इसके दूसरे पार्ट से आउट दिखीं.