आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.
रणबीर से क्यों जलते हैं आयुष्मान
फिल्म रिलीज के साथ ही आयुष्मान और अनन्या ने फैंस के साथ अपने दिल में दबे कुछ राज भी शेयर किए हैं.
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि वो रणबीर कपूर से क्यों जलते हैं और अनन्या सहेली सुहाना की कौन सी चीज चुराना चाहती हैं.
आयुष्मान कहते हैं- वो रणबीर से फिल्म रॉकस्टार छीनना चाहेंगे, क्योंकि इस फिल्म में वो सिंगर बने हैं.
'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर का कहना है कि रणबीर की तरह वो एक दिन ऐसी फिल्म करना चाहेंगे, जिसमें वो एक्टर की भूमिका भी निभा सकें और सिंगर की भी.
वहीं अनन्या कहती हैं कि 'सुहाना बहुत अच्छी कवि भी है. इसलिए मैं उसके अंदर छिपे इस टैलेंट को चुराना चाहूंगी. इसके साथ ही उसके कपड़े भी, जो कि मैं पहले ही लेती रहती हूं.'
आयुष्मान और अनन्या की मजेदार जानकर आपको कैसा लगा बताइएगा जरूर.