ट्रोल‍िंंग का पड़ता है अनन्या पर असर, बताया आयुष्मान की हीरोइन बनना कितना मुश्किल

24 Aug 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

इन दिनों अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना 'ड्रीम गर्ल 2' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं. 

ट्रोलिंग पर बोलीं अनन्या 

फिल्म रिलीज से पहले अनन्या ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग और निगेटिव कमेंट्स पर बात की. 

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ये दिनों पर निर्भर करता है. कभी-कभी मैं काफी स्ट्रांग रहती हूं. 

'पर हां कई बार ऐसा भी हुआ है जब मेरा मूड ऑफ होता है और उस पर निगेटिव कमेंट्स देखकर मैं थोड़ा ज्यादा अपसेट हो जाती हूं. मैं ऐसी फील्ड में हूं, जहां ये सब होता रहता है, तो ठीक है.' 

आगे उनसे पूछा गया कि आयुष्मान के अपोजिट कास्ट होने पर उन्हें किसी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ा, तो कहती हैं कि 'मेंटल स्ट्रेंथ काफी है इस चीज में.' 

उन्होंने आयुष्मान के बारे में बात करते हुए कहा- आयुष्मान काफी चिल इंसान हैं. वो बेहद इजी पर्सन हैं. वो एक्ट करते समय भी कूल रहते हैं और दूसरों की टेंशन बढ़ाते रहते हैं. 

'ड्रीम गर्ल 2' से पहले अनन्या को 'लाइगर' में देखा गया था, जो कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी.

आने वाले समय में वो विक्रमादित्य मोटवानी के प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी, जिसके टाइटल की ऑफिशयल अनाउंसमेंट होना बाकी है. 

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अनन्या, आदित्य रॉय कपूर संग डेटिंग को लेकर भी चर्चा में हैं.

इतनी बातें हो गईं. अब ये बताइये कि 'ड्रीम गर्ल 2' की टिकट बुक करी या नहीं