4 July 2024
Credit: Drashti Dhami
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दृष्टि धामी, अपने सीरियल 'मधुबाला' के लिए जानी जाती हैं. इनके दमदार रोल ने हर किसी को इंप्रेस किया था.
अब शादी के 9 साल बाद दृष्टि मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी डिलीवरी अक्टूबर के महीने में ड्यू है. 14 जून को एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स को दी थी.
पति नीरज खेमका के साथ एक वीडियो शेयर कर हर किसी को ये गुडन्यूज देकर उन्होंने खुश कर दिया था. पर पिछले कुछ दिनों से दृष्टि अपने बेबी बंप को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
दृष्टि भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा अपना एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
रेड कलर के जंपसूट में दृष्टि ने फोटोशूट कराया. साथ ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए. चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.
दृष्टि ने कैप्शन में लिखा- मेरा बेबी बंप प्रूफ है कि मैंने भारी-भरकम लंच नहीं किया है, जिसकी वजह से मेरा पेट फूलाहुआ दिख रहा है. ये मेरा असली बेबी बंप है.
"जो भी लोग मेरे से पूछ रहे थे कि ये मेरा बेबी बंप फेक तो नहीं, तो मैं उनको बता दूं कि ये वीडियो देखकर आपको शायद प्रूफ मिल गया होगा."