कप‍िल शर्मा के साथ हुए पंगे, सुनील ग्रोवर बोले- फर्क पड़ा था लेकिन सच कुछ और था...

22 Feb 2024

Credit: Social Media

फैंस के फेवरेट कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं. 6 साल की लड़ाई भुलाकर दोनों फिर से एक साथ एक ही शो में दिखेंगे. 

कपिल के लिए क्या बोले सुनील

डॉ. मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को एक साथ तहलका मचाते देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.

श्वेता तिवारी 

अब एक नए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा संग फिर से काम करने पर बात की. Indian Express संग बातचीत में सुनील से पूछा गया कि क्या अब कपिल और उनके बीच सबकुछ ठीक है?

श्वेता तिवारी 

इसपर सुनील ने जवाब दिया- हां, मुझे तो लगता है कि सब ठीक है. हम जल्द ही अपने शो की नई डिटेल्स रिवील करेंगे और इसपर चर्चा भी करेंगे.

श्वेता तिवारी 

कपिल संग लड़ाई पर सुनील बोले- शुरुआत में कवरेज देखकर मैं काफी डिस्टर्ब हो जाता था, लेकिन अब और नहीं.

श्वेता तिवारी 

मुझे पता है कि सच क्या है, तो लोग क्या सोचते हैं और उससे क्या समझते हैं ये उनकी परेशानी है मेरी नहीं.

श्वेता तिवारी 

जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं, उनकी सच्चाई आखिर क्या है? अगर मुझे किसी बात का जवाब देने की जरूरत लगेगी, तो मैं जरूर दूंगा, लेकिन फिलहाल किसी भी चीज को एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है.

श्वेता तिवारी 

लोगों को उस पूरे मामले की सच्चाई भी नहीं पता है. उनके पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी वो लोग ये सब कह रहे हैं, क्योंकि ये उनका काम है. निगेटिव चीजें लिखने से ज्यादा अटेंशन मिलती है. लेकिन एक दिन वो लोग भी समझ जाएंगे.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो से सुनील के करियर को ऊंची उड़ान मिली. उनके किरदार गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी घर-घर में फेमस हो गए. 

श्वेता तिवारी 

पर साल 2018 में कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच किसी बात पर लड़ाई हो गई और फिर दोनों ने एक दूसरे संग काम करना बंद कर दिया. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन अब 6 साल बाद ये सुपरहिट जोड़ी नेटफ्लिक्स के शो में फिर से धमाल मचाने को तैयार है. तो आप एक्साइटेड है ना?

श्वेता तिवारी