8 MARCH 2024
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस डॉली सोही और उनकी बहन अमनदीप सोही का निधन हो गया है.
डॉली ने 8 मार्च को कैंसर से जंग हारी. वहीं उनकी बहन की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी. उनका पीलिया का इलाज चल रहा था.
दोनों बहनों ने एक दिन के अंतराल में दुनिया छोड़ी है. फैंस उनके निधन से सदमे में हैं. नम आंखों से यूजर्स उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं.
इंस्टा पर डॉली और उनकी बहन के प्यार की लोग मिसाल दे रहे हैं. दोनों बहनें एक दूसरे पर जान छिड़कती थीं. उनके प्यार को लोगों ने सलाम किया है.
दोनों सिर्फ बहनें ही नहीं, बल्कि दोस्त भी थीं. अपने आखिरी वक्त में दोनों दर्द झेल रही थीं, लेकिन फिर भी जिंदादिली से जी रही थीं.
वे साथ में राइड पर जाती थीं. बिंदास रहती थीं. तमाम मुश्किलें झेलने के बावजूद दुखों से लड़ने का उनका जज्बा बेमिसाल था.
दोनों बस इसी कोशिश में रहते थे कैसे एक दूसरे का मुश्किल समय आसान बनाएं. फैंस उनके सिस्टर्स लव के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
दोनों बहनों की बैक टू बैक मौत से उनका परिवार सदमे में है. दोनों मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. पहले अमनदीप ने दुनिया छोड़ी फिर डॉली ने.