53 साल की डॉली बिंद्रा ने 18 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'अक्षय कुमार' संग खिलाड़ियों का खिलाड़ी थी. एक्ट्रेस ने गदर: एक प्रेम कथा, बिच्छू, प्यार कोई खेल नहीं में भी काम किया था.
गदर-2 से कमबैक कर रहीं डॉली बिंद्रा
लेकिन बीते 9 सालों से डॉली बिंद्रा स्क्रीन से गायब हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को साल 2014 में टीवी शो अदालत में देखा गया था. लेकिन अब लंबे समय बाद डॉली बिंद्रा इस साल की बड़ी फिल्म गदर-2 से अपना कमबैक कर रही हैं.
गदर-2 में डॉली बिंद्रा के 'गदर' को देखने के लिए तो आपको अगस्त तक का इंतजार करना होगा. इससे पहले एक्ट्रेस की विवादित जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं.
डॉली बिंद्रा ने बिग बॉस 4 में एंट्री के साथ ही तहलका मचा दिया था. अश्मित पटेल पर एक्ट्रेस ने कई पर्सनल कमेंट्स किए थे. श्वेता तिवारी संग डॉली बिंद्रा की लड़ाई को आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं.
एक्ट्रेस शो में सिर्फ चीखते-चिल्लाते ही नजर आती थीं. उनके खराब बिहेवियर पर लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था.
डॉली बिंद्रा पड़ोसियों संग लड़ाई को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. उनपर सोसाइटी के लोगों संग गालीगलौज करने का आरोप लगा था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉली बिंद्रा राधे मां संग भी अपने विवाद को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. साल 2015 में एक्ट्रेस ने राधे मां पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राधे मां ने उन्हें किसी अजनबी शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था.
डॉली बिंद्रा के विवादों से परेशान लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस को अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती थी.
ट्रोलिंग से परेशान होकर डॉली अब अपने पति संग दुबई में शिफ्ट हो गई हैं. वो वहां पति के साथ बिजनेस कर रही हैं.
एक नए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, वर्क कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए वो इंडिया आती-जाती रहती हैं.