चेहरे पर कराया अतरंगी पेंट, मॉडल पर चढ़ा ऐसा फितूर
अमेरिकन रैपर और सिंगर डोजा कैट अपने फैशन को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. डोजा कैट हाल ही में ब्लैक ड्रेस में नजर आईं.
इस ड्रेस की खास बात यह थी कि ब्रेस्ट और पेट पर एक ब्लैक पट्टी आई हुई थी. नीचे बॉडी फिटेड स्कर्ट थी.
हाथों में डोजा ने सर्कल कट में आर्म्स तक ब्लैक पेंट कराया हुआ था. नेल्स देखकर तो हर कोई डर रहा था.
बालों को खुला रखा था और फेस पर पेंट किया था.
व्हाइट और ब्लू फेस पेंट के साथ बोल्ड रेड लिपस्टिक लगाई थी जो सबका ध्यान खींच रही थी.
लगता है कि डोजा का यह लुक हैलोवीन पार्टी के दौरान का था, जिसे वह बखूबी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
फैन्स को डोजा का यह लुक पसंद तो आया, लेकिन कुछ का कहना रहा कि उन्हें वह 'हॉरर वाइब्स' दे रही हैं.
कुछ फैन्स का कहना था कि 'अवतार' लुक डोजा पर काफी सूट कर रहा है.
कहना पड़ेगा, डोजा कैट ने तो इंडियन सेंसेशन उर्फी जावेद को भी फैशन के मामले में फेल कर दिया.